हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
पर्वतीय राजस्व उपनिरीक्षक,निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ उत्तराखंड के बैनर तले थराली तहसील परिसर में राजस्व उपनिरीक्षकों और निरीक्षकों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रखा ,राजस्व उपनिरीक्षकों ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में राजस्व पुलिस क्षेत्रो को नियमित पुलिस के अधीन करने के निर्देश दिए गए थे,लेकिन आदेशो के बावजूद भी राजस्व क्षेत्रों को नियमित पुलिस को हस्तगत नहीं किया गया साथ ही संसाधनों की भारी कमी और तकनीकी अड़चनों को लेकर बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी समाधान नहीं हो पाया है कार्य बहिष्कार कर रहे पटवारियों का कहना है कि बिना संसाधनों के अंश निर्धारण को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर बाराबर शासन को अवगत कराया गया है बिना लैपटॉप बिना डेटा पैक अंश निर्धारण और भी जटिल हो रहा है जिससे भविष्य में विवाद बढ़ने की सम्भावनायें ज्यादा है ,राजस्व उपनिरीक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी दो सूत्रीय मांगों पर समाधान नही निकाला गया तो संघ के आह्वान पर आंदोलन और तेज किया जाएगा
कार्य बहिष्कार में राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उपनिरीक्षक रोबिट सिद्दीकी, राहुल कुमार, मनीष सिंह,अचला ध्यानी सम्मिलित रहे