रामनगर। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
हाई स्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिल्सवाल ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर किया टॉप, जबकि बालिकाओं में विवेकानंद मण्डलशेरा बागेश्वर की रबीना कोरंगा ने 500 में से 492 अंक प्रात कर किया टॉप। इंटरमीडिएट में एमसीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा कुमारी दिव्या राजपूत ने 500 में से 484 अंक हासिल कर किया टॉप, जबकि एमपी बीएमआईसी गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 500 में से 484 अंक हासिल कर किया टॉप।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने किया रिजल्ट घोषित। स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौके पर मौजूद रहे। सभी छात्र छात्राओं की दी बधाई।