हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली । नारायणबगड़ के पंती कस्बे से चोरी की गई 77 सेटरिंग प्लेटों के मामले में थराली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार
कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणबगड़ विकास खंड मुख्यालय के पंती कस्बे में वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन की दुकान चलाने वाले रूद्र सिंह बिष्ट ने 18 अक्टूबर को थराली थाने में तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था कि 16 अक्टूबर की रात्रि को उनकी दुकान के बाहर रखीं गई 35 सेटरिंग प्लेटें चोरी हो गई हैं। कहा कि इससे पूर्व भी 16 सितंबर की रात को भी चोरों ने उनकी 42 सेटरिंग प्लेटें चुरा ले थी। तहरीर के आधार पर थराली थाने में पुलिस ने अपराध संख्या28/25धारा303(2)बीएनएस में अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। सीओ कर्णप्रयाग त्रिवेंद्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस सेल तकनीकी की मदद से सुरागरसी-पतारसी के जरिए सोमवार 20 अक्टूबर को चोरी की गई 77 सेटरिंग प्लेटों में से 56 प्लेटों के साथ दो अभियुक्त 35 वर्षीय दिग्पाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम निवासी रेन विकास खंड देवाल एवं 27 वर्षीय रवि कुमार पुत्र गजपाल राम निवासी ऑडार देवाल को चोरी में शामिल वाहन के साथ देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में शामिल नारायणबगड़ के चौकी प्रभारी एसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। इस चोरी के मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी सतेंद्र बुटोला, कांस्टेबल रोहित, आरक्षी आशुतोष तिवारी, राजेंद्र रावत, रविकांत, सलमान शामिल थे। थराली थाने के नवनियुक्त थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि इस चोरी के मामले में दो अन्य लोगों के सामिल होने के चलते उनकी तलाश की जा रही हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












