01— औली मे नेशनल गेम्स को लेकर बैठक लेते आयुक्त गढवांल
02– गेम्स से पूर्व औली मे स्थलीय निरीक्षण करते आयुक्त बीवीआरसी पुरूषोत्तम।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गढवाल आयुक्त बीबीआरसी पुरूषोत्तम ने औली पंहुचकर नेशनल स्कींइग प्रतियोगिता की तैयारियांे की समीक्षा बैठक ली। आयुक्त ने सभी विभागों को कार्यो की जिम्मेदारियाॅ देने के साथ ही तय समय पर सभी ब्यवस्थाएं दुरस्त करने की निर्देश दिए।
आयुक्त श्री पुरूषोत्तम सडक मार्ग से औली पंहुचे यहाॅ जीएमवीएन सभागार मे स्कीइंग प्रतियोगिता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने विभागवार अब तक हुए कार्यो की जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता बेहतर ढंग से आयोजित हो इसमे किसी भी महकमे की ओर से कोई कमी नही रहनी चाहिए। उन्होने प्रतियोगिता के सफलतम संचालन के लिए सभी विभागो को अलग-अलग जिम्मेवारियाॅ देने के निर्देश के साथ सभी विभागो से तय समय से पूर्व सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर लिए जाने की अपेक्षा की।
जोशीमठ-औली सडक मार्ग के प्रथम दो किमी0 हिस्से की बदहाल स्थिति देख आयुक्त ने उक्त सडक की विस्तार से जानकारी ली। और सख्त निर्देश दिए कि उक्त दो किमी0के हिस्से को सेना से लोनिवि को हस्तातंरण कराने की प्रक्रिया शुरू करे तथा 26फरवरी से पूर्व लोनिवि से गढढो को भरवाने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है जोशीमठ-औली मोटर मार्ग का उक्त दो किमी का हिस्सा सेना के अधीन है और सेना द्वारा इसकी मरम्मत व डामरीकरण का कार्य नही किया जा रहा है। पूर्व मे भी डीएम व एसडीएम न्यायालय स्तर से सेना को पत्र व नोटिस देकर उक्त सडक को दुरस्त करने को कहा गया था।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे आगामी 26 से 28फरवरी तक भारतीय ओलपिंक संघ व उत्तराखंड ओलपिंक संघ के सहयोग से नेशनल अल्पाइन एवं स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसमे देश के विभिन्न प्रांतो के प्रतिभागी प्रतिभाग करेगे। तीन दिवसीय इस आयोजन मे नार्डिक स्कीइंग,क्रास कंन्ट्री की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी।
तैयारियों को लेकर आयुक्त गढवाल की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे डीएम स्वाति एस भदौरिया, पुलिस कप्तान यशवंत सिह चैहान, एडीएम एमएस बर्निया, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान के डिप्टी कमाडेण्ट कमल भारद्वाज, ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी,सचिव अमित सती, जीएमवीएन के उप महाप्रबंधक गंभीर सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक एसपीएस रावत, रोप वे प्रोजेक्ट के प्रबंधक संचालन इंजीनियर दिनेश भटट,मुख्य स्कींइग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी, उत्तराख्ंाड स्कीइगं एशोसिएशन के अजय भटट, विवेक पंवार, नागेन्द्र सकलानी, सतोष कुॅवर के अलावा सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, वन, लोनिवि,विद्युत, पेेयजल सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक से पूर्व आयुक्त ने स्की स्लोप व अन्य ब्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण किया। रविबार को आयुक्त गढवाल की मौजूदगी मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत औली मे स्वच्छता अभियान संचालित किया जाऐगा।