रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
चमोली। 09नवम्वर चमोली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो और पुरुस्कार वितरण के साथ सात दिवसीय चांदनीखाल- चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेला संपन्न हो गया है।मेले के अंतिम दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्र छात्राओं ने लोक गीत, जूनियर हाईस्कूल भिकोना की छात्राओं ने योगा का प्रणायाम किया, जूनियर हाईस्कूल जौरासी के छात्र छात्राओं ने दशजूला की चंडिका की बनियात की प्रस्तुति,लोक कलाकार अंकित किमोठी और उनकी टीम ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो दी। प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रडुवा प्रथम , राजकीय प्राथमिक विद्यालय चन्द्रशिला काण्डई दूसरे स्थान पर रहा । जूनियर वर्ग कुर्सी प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा प्रथम और जूनियर हाईस्कूल भिकोना के छात्र दूसरे स्थान पर रहे ।युवक मंगल दल सीनियर वर्ग कबड्डी वर्ग प्रतियोगिता में युवक मंगल दल रडुवा प्रथम और युवक मंगल दल काण्डई चन्द्रशिला दूसरे स्थान पर रहे।
समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों खिलाड़ियों को मोमेंटो और शाल ओडकर सम्मानित करते हुए मेले के आयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि इस सात दिवसीय मेले में हमारे कलाकारों , महिला मंगल दलो,की महिलाओं ,युवक मंगल दल के युवकों ,स्कूली ,विधालयी छात्र छात्राओं द्बारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियो दी गयी। मेला कमेटी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पुलिस प्रशासन और प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने पर आभार व्यक्त किया । जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मेले मे मौजूद रहे।