रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सोमवार शाम 4 भजे लखनऊ से अपने परिवार के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। मंगलवार को ऋषिकेश से केदारनाथ दर्शन के लिए अखिलेश यादव अपनी पत्नी सांसद डिंपल यादव और बच्चों के साथ जायेंगे। एयरपोर्ट पर उन्होंने भानियावाला के पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी साहिल कुरेशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर सपा नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच से उनका काफिला ऋषिकेश के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सचान, मश्कूर कुरेशी, अनुग्रह भदोरिया, फुरकान अहमद, हरिकिशन चौहान, सलीम अंसारी, शराफत, आशीष आदि थे।