रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। निजी कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाने पर स्थानीय लोग भड़क उठे। जनता के विरोध करने पर टावर को लगाने का काम रोक दिया गया। सोमवार को लोगों के गुस्सा का सामना करने के बाद मोबाइल टावर लगाने पहुंची टीम मौके से वापस रवाना हो गयी।डोईवाला तहसील क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी में सत्संग भवन के समीप एक व्यक्ति की निजी भूमि पर मोबाइल टावर लगाने का कार्य चल रहा था, जिसको लोगों के आक्रोश के कारण बंद कर दिया गया। पूर्व में भी मोबाइल टावर लगाने के कार्य को लोगो के आक्रोश के कारण बंद करना पड़ा था।क्षुब्ध लोगों ने डोईवाला एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले की शिकायत भी की थी बावजूद उसके कंपनी द्वारा दुबारा टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जमीन का स्वामी कपिल सिंह है जिसने अपनी जमीन एक अनुबंध के तहत मोबाइल कंपनी को किराये पर दी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि टावर लगाने के लिए कर्मचारी दिवाली की रात्रि को ही चिन्हित स्थान पर पहुंच गए और टावर लगाने लगे। हालांकि, सोमवार सुबह ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे। जिसके बाद कार्य रुक गया।स्थानीय लोगों का कहना है की हमे मोबाइल टावर लगने का विरोध नहीं है लेकिन यह रिहायशी इलाके के भीतर नहीं लगना चाहिए। स्थानीय निवासी अनुग्रह बलूनी ने बताया की यहा पर बिना एनओसी के एक मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। इसके दुष्प्रभाव के बारे में सभी लोग विदित हैं, इसके रेडिशन से कैंसर जैसी समस्याएं सामने आती है।