रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। मंगलवार को कार्यकर्ता एकजुट होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे और सीएम को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा की एक ओर तो सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती हैं और दूसरी तरफ़ गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं कर रही। गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि 22 से सत्र शुरू हो रहा लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का रेट नहीं किया है। कहा की यदि शीघ्र ही मूल्य घोषित नही हुए तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। इस दौरान पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, सागर मनवाल, गौरव मल्होत्रा, मुकेश, शाकिर हुसैन, उमेद बोरा, आरिफ़ आदि कांग्रेस थे।