रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा डोईवाला उपजिलाधिारी को अवैध खनन के विरूध में ज्ञापन दिया गया। बुधवार को नगर अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व मे कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा क्षेत्र की प्रमुख सोंग तथा सुसवा नदी में नियम के विरूद्ध खनन हो रहा है। जिससे नदियों का जल स्तर घट रहा है और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। पूर्व में भी प्रशासन से अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि जा चुकी है। जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा अवैध खनन के कारण नहरों का पानी सूख रहा है जिससे सिचाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा की यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाई नहीं की गयी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान नगर सचिव संजीव भट्ट, मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, शुभम कांबोज, अमित सैनी, शाकिर अली, महेश लोधी, परमजीत आदि मौजूद रहे।