ब्यूरो रिपोर्ट
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए और देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से युवाओं का कल्याण हो रहा है।गौतम कुमार प्रसाद उद्यमिता विशेषज्ञ ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा।महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमता विकास योजना के नोडल अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उद्यमिता और कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर स्वरोजगार से जुड़ सके। और उन्हें नौकरी की तलाश में इधर से उधर न भटकना पड़े।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो जी आर सेमवाल ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होने से युवा स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे इसके साथ वह दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान, डॉ अशोक कुमार डॉ सुनील सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष अशीष बिष्ट, तुषार कपूर सहित समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।