रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय में केंद्रीय मूल्यांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। जिसके लिए डॉ प्रीतपाल सिंह को केन्द्रीय मूल्यांकन प्रभारी और डॉ त्रिभुवन को सह प्रभारी बनाया गया है। मीडिया प्रभारी राखी पंचोला ने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए है। मूल्याँकन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। डोईवाला केंद्र को 200 कॉपी के बण्डल दिए गया है और कुछ समय बाद अन्य महाविद्यालयों से भी परीक्षक महाविद्यालय पहुँचेंगे। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा यह ज़िम्मेदारी दी गई है। मूल्यांकन में लगभग 13 परीक्षा केंद्रों से कलेक्शन उत्तरपुस्तिकाओं का किया है। जिसमे डॉ अनिल कुमार, डॉ कुँवर सिंह, डॉ पंकज पांडेय, डॉ शशी उनियाल, डॉ किरण जोशी, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल , डॉ रेखा नोटियाल ने सहयोग प्रदान किया।