रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। माजरी ग्रांट में एक विशालकाय हाथी का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। बड़कोट रेंज के अंतर्गत माजरी ग्रांट के रेशम माजरी में बृहस्पतिवार सुबह हाथी का शव मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।देखते ही देखते हाथी के शव किनारे लोगों का जमावड़ा लग गया। बता दे की बीते काफी समय से हाथी के आतंक से ग्रामीण परेशान थे और हाथी की अचानक मृत्यु से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाथी की मृत्यु के बाद भी उसकी सूंड से खून बह रहा था। हाथी के शव को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया की काफी लंबे समय से हाथी क्षेत्र में घूम रहा था, उन्होंने सरकार और वन विभाग से फसलों को बचाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की।वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि यह टस्कर नर हाथी था, जिसकी उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष रही होगी। बताया की हाथी के मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
थानों रेंज में भी मिला था मृत हाथी का शव
डोईवाला। कुछ दिन पूर्व थानों वन रेंज के अंतर्गत एक हाथी जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष थी वह भी मृत अवस्था में मिला था। लच्छीवाला नेचर पार्क से करीबन दो किलोमीटर की दूरी पर हाथी का शव मिला था, जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव को दफना दिया गया है। वन क्षेत्रअधिकारी एनएल डोभाल ने बताया की पूरी स्थित पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगी।