रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने डोईवाला क्षेत्र में ईसीएचएस सेंटर एवं सैनिक मिलन केन्द्र खोलने की मांग की।शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों ने हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत सैनिक मिलन केन्द्र तथा ईसीएचएस सेंटर खोलने की मांग की।ज्ञापन ने बताया की क्षेत्र में काफी संख्या में पूर्व सैनिक निवास करते हैं परंतु यह सेंटर न होने के कारण पूर्व सैनिकों को देहरादून की और रुख करना पड़ता है।पूर्व ग्राम प्रधान नरेन्द्र नेगी ने कहा कि काफी समय से क्षेत्र के पूर्व सैनिक मांग कर रहे हैं। जनहित के लिए ईसीएचएस और सैनिक मिलन केन्द्र खोला जाना अति आवश्यक है।ज्ञापन देने वालों में कमांडर एसएस मथारु, कैप्टन आनन्द सिंह राणा, कैप्टन कैलाश चंद, राजेंद्र सिंह रावत, पुष्कर नेगी, हिमांशु भट्ट, आदि शामिल थे।












