रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित पावन अक्षत कलश रानीपोखरी पहुंचने पर हिंदू संगठनों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।शुक्रवार सुबह 10 बजे रानीपोखरी ग्रांट के ग्राम लिस्त्राबाद घमंडपुर रोड स्थित शिव मन्दिर से श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली, जो रानीपोखरी चौक होते हुए प्राचीन सिद्ध पीठ शिव मन्दिर रानीपोखरी में संपन्न हुई।जहां विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्री राम की आरती के पश्चात सभी ग्राम सभाओं में ग्राम अभियान प्रमुखों को पूजित पावन अक्षत कलश, पत्रक और प्रसाद वितरण किया।शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाये और महिलाओं ने भक्ति भजनों पर नृत्य किया। अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन से ही डोईवाला क्षेत्र के प्रत्येक परिवार में पवन अक्षत वितरित किए जाएंगे।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अनिता सेमवाल, ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, संगीता बहुगुणा, सुचिता रावत, दिनेश सजवान, विक्रम भंडारी, मनोज शर्मा, जीवन चौहान, सुभाष रावत, उदय रमोला, लक्ष्मी बहुगुणा, नरेश उनियाल, नीरज कुमार आदि लोग शामिल रहे।