रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने मूल निवास, भू कानून की मांग को लेकर ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजा। जिला सचिव शैलबाला ममगाई ने कहा की राज्य बनने के 23 साल बाद भी उत्तराखंड अपनी अवधारणा के अनुरूप अग्रसित होने के बजाय और पीछे चला गया है। कार्यकर्ताओं ने मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून को लेकर विधेयक लाया जाए तथा उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की लंबित पड़ी 10% क्षैतिज आरक्षण का विधेयक भी पारित करने की मांग की।