रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशक से भानियावाला में मुलाकात की और महाविद्यालय के जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने बताया की कॉलेज में काफी समय से एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं संचालित करने की मांग की जा रही है ताकि छात्र छात्राओं को इन पाठयक्रमों में अध्यनरत होने के लिए देहरादून व ऋषिकेश जाना पड़ता है।छात्र संघ उपाध्यक्ष गार्गी शर्मा ने बताया की महाविद्यालय में समय समय पर मल्टी पर्पज हाल (ऑडिटोरियम) की आवश्यकता होती है, साथ ही महाविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरो की कमी होने के कारण चोरी जैसी घटनाएं होती।छात्र संघ पदाधिकारियों एवं एवीवीपी कार्यकताओं ने महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे, ऑडिटोरियम तथा छात्र छात्राओं के बैठने के लिए बेच, टेबल, चेयर आदि उपलब्ध कराने की मांग की।ज्ञापन देने वालो में पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, सह सचिव रिया भंडारी, गौरव रौतेला, आशुतोष, मनीष क्षेत्री, प्रशांत डोभाल निकिता पटवाल, श्रेय बेदवाल, नितिन आदि शामिल थे।