रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बुल्लावाला में घर घर जाकर श्रद्धालुओं को अक्षत कलश और श्री राम मंदिर की भव्य प्रांत प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। राम भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा का हर गली मोहल्ले में स्वागत किया। गुरुवार को भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि पांच शताब्दियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। अयोध्या में भव्य मंदिर में श्री राम 22 जनवरी को विराजेंगे होंगे। कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, जिला मंत्री मंजू नेगी, ललित पंत, मंगल रौथाण, मीना नैथानी, मनोज कांबोज, महिपाल सिंह, मनिंदर सिंह, जय जोशी,संपूर्ण रावत, रोमा रतूड़ी,आदि श्रद्धालु मौजूद थे।