रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम इन पांचो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी, यह बात कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कही।सागर मनवाल ने कहा की नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में पांचो राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसान विरोधी, जन विरोधी एवं हठधर्मी करार दिया है तथा केंद्र की नीतियों की आलोचना की।कहा की भाजपा शासन में अघोषित आपातकाल का माहौल पैदा कर दिया है, इस अघोषित आपातकाल के कारण किसान गरीब, मजदूर सहित सभी वर्ग पीड़ित दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की सरकार केवल कुछ पूंजीपतियों के लाभ के लिए काम कर रही है और जनता का भाजपा से भरोसा उठ गया है।कहा कि जो लोग आज देश भक्ति की बातें कर रहे हैं आजादी की लड़ाई में उनके पुरखो की कोई भूमिका नहीं रही है। कहां कि मतदाता लोकतंत्र का अपहरण करने वालों को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।कांग्रेस जीत को लेकर पांचो राज्य में पूरी आश्वस्त है, उन सभी राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही हैं जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।