रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आईटीडीए सीएएलसी हिल्ट्रॉन परिसर में नगर पालिका एवं आईटीडीए के सहयोग से बाल अधिकार एवं उनका संरक्षण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डोईवाला सिविल जज मीनाक्षी दुबे ने छात्र छात्राओं एवं स्थानीय लोगो को विस्तार से विषयगत बाल अधिकार एवं उनका संरक्षण की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा, समानता, स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण की विरुद्ध अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार, शिक्षा व संस्कृति का अधिकार, बाल विवाह और बाल मजदूरी रोकथाम अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर बारीकी से संपूर्ण महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दी। इसके अलावा साफ, सफाई, स्वच्छता नशा तथा साइबर अपराध से संबंधित दुष्परिणाम के विषय में भी बच्चों को जागरूक किया गया। इस मौके पर हरविंदर सिंह, सुभाष तिवारी, बॉबी शर्मा, नरेन्द्र नेगी, प्रेम सिंह, सुन्दर लोधी, नेहा चमोली, सचिन रावत, आदि मौजूद थे।