रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध 11वे ज्योत्रिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के शुरुवाती 18 दिनों में ही 5 लाख 9 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओ ने पहुंचकर दर्शन के का कीर्तिमान बनाया है। आपको बताते चलें कि 10 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे,इस वर्ष कपाट खुलते ही रिकॉर्ड तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जिससे यात्रा में बडी रौनक देखने को मिल रही हैं। वही सोमवार 27 मई शाम 7 बजे तक की बात करे तो केदारनाथ धाम में पुरुष -14,520 , महिलाए -7,168 बच्चे – 377 सहित कुल 22,065 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।