देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि ठीक करवाने के लिए छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव किया। बृहस्पतिवार को छात्र छात्राओं ने समक्ष महाविद्यालय प्राचार्य ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सीएस नेगी से कॉल पर वार्ता की और बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के परिक्षा परिणाम में हुई त्रुटि की जानकारी दी। उन्होंने शीघ्र ही सभी परीक्षा परिणाम को ठीक करवाने का अनुरोध किया। छात्र नेता आदर्श राठौर ने बताया कि पूर्व में भी इस विषय को लेकर ऋषिकेश परिसर निदेशक को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन परीक्षा परिणाम में जो त्रुटि हुई है वह अभी तक सही नही की गई है। इस दौरान छात्र नेता रोहित पंवार, हिमांशु डालिया, सचिन पंवार, अभिषेक नेगी, किशन, शशि, तन्नू, इशिका आदि मौजूद रहे।