रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका देवाल के अभिभावकों को प्रवक्ताओं की तैनाती एवं कालेज में कक्षा-कक्षों के निर्माण की मांग को आखिरकार सड़कों पर उतरना ही पड़ा अभिभावकों का स्पष्ट कहना हैं कि अपने पाल्यों के भविष्य को संवारने के लिए उन्हें किसी भी स्तर पर जाना पड़ेगा वे जाने के लिए तैयार है। दरअसल देवाल कालेज में जिसे पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका का तंगम दिया गया हैं वहां पर अंग्रेजी, अर्थशास्त्र एवं भुगोल जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पदों रिक्त पड़े हुए हैं। इसके अलावा यहां पर भवनों का भी नितांत अभाव बना हुआ हैं। गुरूवार को देवाल कालेज में एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस में कालेज के प्रधानाचार्य एमआर घुनिया, प्रवक्ता उमेश थपलियाल,पीएस रावत आदि ने कालेज के संबंध में अभिभावकों को जानकारी देते हुए कालेज की दिक्कतों से अभिभावकों को रूबरू करवाया। उसके बाद अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट, सदस्य तारा परिहार, रमेश गड़िया आदि ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से कालेज में अंग्रेजी, 3 वर्षों से अर्थशास्त्र एवं पिछ्ले शिक्षा सत्र से भुगोल विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं। इसके अलावा कालेज में कक्षा-कक्षों का नितांत अभाव बना हुआ हैं। जिससे इस कालेज में अध्ययनर 4 सौ से अधिक छात्र, छात्राओं के भविष्य चौपट होता जा रहा है प्रवक्ताओं की नियुक्ति एवं कक्षा-कक्षों के निर्माण की मांग को लेकर पिछले एक साल से अभिभावक संघ ने शासन, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को कई पत्र भेज चुका हैं, यही नहीं दो बार जुलूस प्रदर्शन भी किया गया किन्तु आज तक मांग पूरी नही की गई हैं। जिससे आक्रोशित अभिभावक कालेज से नरमनोला गद्देरे पहुंचे और वहां से हाथों में तख्तियां लिए हुए शासन, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसबीआई मार्केट,बस स्टेशन, अर्पण मार्केट, टैक्सी स्टैंड,लुवर बाजार होते हुए ब्लाक कार्यालय पहुंचे जहां पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यहां पर अभिभावकों ने खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी को शिक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें 28 जुलाई तक प्रवक्ताओं की नियुक्ति नही होने एवं भवनों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में नही लाएं जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शीतल गड़िया, प्रधान उर्वी दत्त जोशी, अरविंद भंडारी,मनोज कुमार,कलम पटाकी,राम सिंह दानू, विरेंद्र रावत, धर्मानन्द कुनियाल,भूपाल सिंह, भवान सिंह दानू, बसंती देवी,बेला देवी,गीता देवी, बिमला देवी, ममता दानू,गीता देवी आदि ने किया। अउराइका देवाल में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र एवं भुगोल विषयों के प्रवक्ताओं की नियुक्ति एवं कालेज में भवन निर्माण की मांग को लेकर अभिभावक संघ का एक शिष्टमंडल राजधानी देहरादून जाएगा जहां पर क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव से भेंट करेंगे इसके लिए बकायदा शिष्टमंडल में जाने वाले अभिभावकों के नाम को तैय कर लिया गया हैं।