जोशीमठ लक्ष्मण सिंह नेगी
चमोली/रैणी आपदा प्रचण्ड विनाशकारी रैणी मैं मा विनाश का सैलाब आया था आपदा के दौरान जिस फोन टावर ने सेकंड लोगों की बचाई आज कम्पनी के लोग ही जुग्जू टावर को वहां से हटाने के लिए प्रयास कर रहे हैं लातूर कम्पनी के वर्करों का कहना है कि कम्पनी घाटे में जा रही है जिससे वोडाफोन टावर को निकाला जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि टॉवर नही होने से 7 गांव के परिवारों को दूरसंचार की सुविधा नहीं मिल पायेगी वर्तमान में आपदा के कारण जगह-जगह सड़क बंद हो गई है आज कल बरसात का मौसम है जिससे रेणी में आपदा का डेंजर जोन होने के बाबजूद भी शासन प्रशासन टॉवर के सम्बन्ध में बोलने को तैयार नही स्थानीय निवासी रैणी के रघुवीर सिंह राणा का कहना है इस क्षेत्र से वोडाफोन का टावर हटाया जाना जनजाति के लोगों के साथ धोखा है। टावर हटाने पर ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला सूखीं भल्ला पुष्कर सिंह राणा प्रधान कागा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सरकार जहां एक और वाइब्रेट विलेज के नाम से गांव को कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम कर रही है वही कंपनियां गांव से टावर हटा रही है जो चिंता का विषय है।