रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/गोपेश्वर। सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने, इस खंड में पिछले तीन सालों में कराएं गए कार्यों, निविदाओं की एसआईटी जांच किए जाने की मांग करते हुए थराली क्षेत्र के नेताओं एवं ठेकेदारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा।
थराली के एक शिष्टमंडल ने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से भेट कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया हैं कि विगत तीन वर्षों से सिंचाई खंड थराली प्रभारी ईई के भरोसे चल रहा हैं। ईई का अतरिक्त प्रभार यही पर तैनात सहायक अभियंता राजकुमार को पिछले तीन वर्ष दिया गया हैं।आरोप लगाया गया हैं कि प्रभारी ईई के द्वारा अपने पद का दुरपयोग करते हुए मनमाने तरीके से निविदाओं सहित अन्य वित्तीय अनियमित्ताओं को अंजाम दिया जा रहा। कहा गया हैं कि इस डिवीजन की निविदाओं का प्रकाशन ऐसे समाचार पत्रों में किया जा रहा है, जोकि यहां आते ही नही है। और सभी कार्य अपने चहेते ठेकेदारों को दे कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया हैं कि स्थानीय जनता एवं ठेकेदार कई बार इसकी शिकायतें कर चुके हैं, किन्तु अपनी राजनीतिक पहुंच के कारण इन पर कोई भी कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही हैं। आरोप लगाया गया हैं कि प्रभारी के द्वारा कुछ जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों से अपने पक्ष में पत्र लिखवाएं जा रहें हैं जोकि कर्मचारी नियमावली का उल्लघंन हैं। ज्ञापन देने के दौरान जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने थराली खंड में किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन सीएम को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में ठेकेदार संघ देवाल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल,पूर्व प्रधान गंगा सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह बिष्ट,केदार दत्त कुनियाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटेड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा,खंडक सिंह रावत,बलवंत सिंह दानू,लखन सिंह रावत,हरीकृष्ण पांडे, युवराज सिंह बसेड़ा,देवराज रावत आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।