डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ने कहा केवल पौधें लगाना ही प्रयाप्त नहीं है उनका संरक्षण एवं देखभाल भी अति आवश्यक है। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड राज्य किसान सैनिक एकता मंच की ओर से मोक्षधाम झड़ौंद सुसवा नदी के पास वन विभाग की भूमि पर लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखना के लिए ट्री गार्ड लगाए गए। सरदार जनरल सिंह व उदयचंद पाल ने कहा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे गए पौधों को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे इसलिए ट्री गार्ड लगाए गए हैं। उन्होंने धरती माता के प्रति कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में कम से कम एक पेड़ लगाने और जीवन भर उसका पालन पोषण करने का आग्रह किया। इस मौके पर सुभाष पाल, प्रेम पांचाल, सूबेदार विनोद पाल, नरेंद्र लोधी, पुनीत लोधी, अशोक वर्मा, सुशील वर्मा, मधुबाला, मोहन शर्मा, दीवान कन्याल, संदीप पाल आदि थे।