रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। नंदादेवी राजजात राजमार्ग थराली -देवाल-वांण एक बार फिर से पिछले 15 घंटों से यातायात के लिए बंद हो गई हैं। ग्वालदम-नंदकेशरी राजमार्ग भी किमी 6 में करीब 12 घंटों तक बंद रहा जिसे लोनिवि थराली ने कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया हैं। बुधवार की देर रात 11 बजे से शुरू हुई भारी बारिश के कारण थराली -देवाल-वांण राजमार्ग किमी 9 कोठी,10 नंदकेसरी 11 पूर्णा एवं किमी 16 हाट कल्याणी के पास अवरूद्ध हो गया हैं। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि किमी 9,10 एवं 16 में यातायात के लिए खोल दिया गया हैं जबकि किमी 11 में समाचार लिखे जाने तक यातायात के लिए नही खोला जा सका है।इस स्थान पर रूक-रूक कर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण जेसीबी मशीनों को काम करने में दिक्कतें आ रही हैं।आज सड़क को यातायात के लिए खोल लिया जाएगा। उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क से देवसारी मोटर सड़क किमी 2 में करीब 60 मीटर धंस गई है। इसके अलावा यह सड़क अन्य कई स्थानों पर मलवां आने के कारण यातायात के लिए बंद पड़ी है।इस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे एनपीसीसी के मनैजर नरेंद्र तोमकियाल ने बताया कि सड़क को जल्दी ही खोलने का प्रयास किया जाएगा।