रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिंचाई खंड थराली में आखिरकार तीन वर्षों के बाद स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति हो गई । जिसके चलते ठेकेदारों के द्वारा चलाया जा रहा 14 दिनों से चला आ रहा धरना,प्रदर्शन समाप्त हो गया हैं। मंगलवार को जैसे ही शासन से थराली में नियमित ईई की नियुक्ति के निर्देश जारी हुए ठेकेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को बधाई दी। दरअसल पिछले तीन वर्षों से सिंचाई खंड थराली प्रभारी ईई के भरोसे चल रहा था जिसे लेकर पिछले 14 दिनों से ठेकेदार सिंचाई खंड के परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैठ गये थे।इस दौरान आंदोलनकारियों ने पिछले तीन वर्षों में प्रभारी ईई राजकुमार पर ठेकेदारों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए तीन वर्षों के अल्पकालिक निविदाओं,ई निविदाओं, विभाग में लगे वाहन की तेल सहित अन्य की एसआईटी जांच की मांग की थी। जिस पर रविवार को सिंचाई विभाग के चीफ गढ़वाल सुभाष चंद्रा व अधिक्षण अभियंता मनोज कुमार थराली धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की इस दौरान उन्होंने बताया कि थराली खंड में पिछले तीन सालों के कार्यों की जांच अधिक्षण अभियंता रूद्रप्रयाग को सौंप दी हैं। और नियमित ईई की तैनाती की प्रक्रिया गतिमान हैं। किंतु आंदोलनकारी बिना नियमित ईई के तैनाती के आदेश के बिना धरना प्रदर्शन समाप्त करने से इंकार कर दिया। इसके बाद थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के सक्रिय होने के बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के अनुमोदन के बाद थराली खंड के लिए मंगलवार को सचिव सिंचाई डॉ. आर राजेश कुमार ने पीएमजीएसवाई पोखरी डीविजन के ईई परशुराम को प्रतिनियुक्ति पर थराली सिंचाई खंड में भेजे जाने एवं यहां पर तैनात प्रभारी ईई राजकुमार को हरिद्वार भेजें जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश जारी होते ही धरने पर बैठे आंदोलनकारी ठेकेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी,इस मौके पर ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के जिन्दा बाद के नारे लगाते हुए मिठाईयों बांटी।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक लखन रावत, महावीर बिष्ट,उपाध्यक्ष केडी कुनियाल, सचिव हर्षवर्धन सिंह बुटोला, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, हरिकृष्ण पांडे, बलवंत सिंह दानू, तेजपाल सिंह, रणजीत बिष्ट, राकेश कुमार, हरेंद्र कोटेड़ी, गंगा सिंह बिष्ट, महिपाल बिष्ट, गिरीश कुनियाल, क्षेपंस सूना हरेंद्र बिष्ट। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष थराली नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, देवाल के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा आदि ने आंदोलित ठेकेदारों को बधाई देते हुए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।