हरेंद्र बिष्ट।
भराड़ीसैंण। अंबानी,अंडानी की ये सरकार नही चलेगी के बुलंद नारों के साथ कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन की लाबी पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीएसई,ईडी, इनकमटैक्स आदि का दुरपयोग किए जाने एजेंसियों के माध्यम से विपक्षीय दलों के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए अंबानी, अंडानी के कृत्यों से आम जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
गुरुवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेसी विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में विधान भवन की सीढ़ियों पर हाथों में केंद्रीय एजेंसियों का दबाव नही सहेंगे, एसईबीआई आर प्रमुख माधवी बुच की जांच सीबीआई या एसआईटी को सौंपें, विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न बंद करो, केंद्रीय एजेंसियों का दबाव नही सहेंगे, केदारनाथ आपदा के हर प्रभावित को मुआवजा दो लिखि तख्तियों को हाथों में पकड़ कर धरना दिया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सेबी चीफ एवं अंडानी प्रमुख के बीच गहरा संबंध होने की जानकारी सार्वजनिक हो गई हैं। इसके बाद केंद्र सरकार को चाहिए था की मामले की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए थी। किंतु केंद्र उल्टा इन मामलों से आम जनता का ध्यान भटकनें के लिए विपक्षीय नेताओं के पीछे सीबीआई, ईडी, इनकमटैक्स आदि को लगा कर उन्हें चुप करने का प्रयास कर रही हैं। विपक्ष अंबानी, अड़ानी के मामले में किसी कीमत पर चुप नही बैठेगा। पिछले माह जुलाई में केदारनाथ आपदा के संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस आपदा के प्रति राज्य सरकार अभी भी पूरी तरह गंभीर नही है।अब भी कई लोग मिसिंग चल रहें जिन्हें जल्द से जल्द ढूंढने के प्रयास तेज किए जाने चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने केदारनाथ आपदा के हर प्रभावित को मुआवजा दिए जाने की सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि इससे पीड़ितों की पीड़ा पर कुछ हद तक मरहम लग सकता हैं।इस मौके पर विधायक हरीश धामी,ममता राकेश, काजी नाजामुद्दीन, अनुपमा रावत, लखपत सिंह बुटोला आदि विधायक मौजूद रहे।