रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग: जनपद के फाटा के समीप भारी बारिश के चलते आज रात्रि के लगभग सवा एक बजे के आसपास फाटा में पवनहंस हैलीपैड के निकट खाट गधेरे के किनारे बने डेरे में रह रहे 4 लोगों नेपाली मजदूरों के मलवे में दबे से मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार एंव पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना प्राप्त होते ही राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची।सभी टीमों ने आपसी समन्वय के साथ मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया। काफी प्रयासों के उपरान्त मलबे में दबे लोगों को निकाला गया है। सभी अचेत अवस्था में मिले हैं।
जानकारी के अनुसार सभी लोग नेपाल राष्ट्र के निवासी हैं। इनकी पहचान तुल बहादुर,पूरना,किशना परिहार एवं दीपक के रूप में हुई है। इनके शवों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जा रहा है। संयुक्त रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ,डीडीआरएफ व जिला पुलिस के जवान शामिल रहे।