हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत लोल्टी में शराब की उपदुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओ ने उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपा जिसमें दुकान संचालक के द्वारा महिलाओं से अभद्रता करने एवं तत्काल इस दुकान को हटाने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर लोल्टी गांव के बृजमोहन सिंह नेगी ने आबकारी इंस्पेक्टर पर इस दुकान को लेकर धमकी देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी थराली को शिकायती पत्र भेजें हैं। ग्वालदम स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की लोल्टी गांव में उपदुकान खोले जाने का लोल्टी गांव की महिलाएं विरोध करते आ रही हैं। बावजूद इसके 1 सितंबर से दुकान संचालक के द्वारा यहां पर दुकान खोल दी गई हैं। इससे आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम थराली को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया हैं कि दुकान खोले जाने का विरोध करने जब महिलाएं दुकान पर गई तो दुकान संचालकों ने उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही धमकी दी। ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने तत्काल एक सप्ताह के भीतर दुकान को लोल्टी से हटाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी,उप प्रधान बबीता देवी,मंजू देवी,पृथ्वी नेगी आदि मौजूद थे। उधर लोल्टी के सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन नेगी ने डीएम के साथ ही एसडीएम थराली को एक पत्र भेजा हैं। जिसमें आबकारी इंस्पेक्टर कर्णप्रयाग पर झूठे मुकदमे में फंसाने, दुकान के सैल्समेनो पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई हैं।