हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। उत्तराखंड शहीद दिवस के मौके पर राजकीय इंटर कालेज लोल्टी में खटीमा एवं मसूरी में अलग राज्य उत्तराखंड की स्थापना के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों को एक श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राइका लोल्टी में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति उत्तराखंड/दिल्ली के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्य प्राप्ति के लिए 30 वर्ष पहले खटीमा एवं मसूरी गोली काण्डों में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के छायाचित्रों के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अलग राज्य उत्तराखंड शहादतों, महिलाओं की आबरू की कुर्बानियों की कीमत पर बना हुआ हैं।इस राज्य को सजाने, संवारने का जिम्मा जितना राजनेताओं, नौकरशाहों का है उतना ही यहां के आमजन मानस का भी हैं। इस मौके पर थराली के तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गौरोला, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी केएस गड़िया,हीरा सिंह शाह, बलवंत सिंह रावत, कुंदन सिंह शाह,राइका लोल्टी के अध्यापक एलएस रावत, डॉ.एएन पुरोहित,जीएस राणा,एम देवराड़ी,आरएस रावत,आरएस रावत,अमित कुमार,टीएस दानू,पीएस रावत के अलावा कालेज के छात्र-छात्राओं ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष रावत ने बताया कि आगामी 7 एवं 8 सितंबर को समिति का दो दिवसीय अधिवेशन हरिद्वार में आयोजित होगा जिसमें अधिकाधिक राज्य आंदोलनकारी से उन्होंने प्रतिभाग करने की अपील की।