डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विद्यालयों के सहयोग से एक स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली में आमजन को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर जागरुक किया और कूड़े को कूड़ा वाहनों में डालना का आग्रह किया। शुक्रवार को कार्यक्रम में स्वच्छता रैली के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के संबंध में भी छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया। सफाई अभियान के दौरान सीएम के कोऑर्डिनेटर हरीश कोठारी द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, कर अधीक्षक रविंद्र पवार, मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत, अखिलेश खंडूरी, राजेश कौशल, दरपान बोरा, ईश्वरचंद अग्रवाल, अंजना मिंज, महेश चंद गुप्ता, नगीना रानी, कोमल देवी, सुंदर लोधी आदि उपस्थित रहे।