डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। चैन स्नैचिग करने वाले दस हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की बीती 26 जुलाई को डोईवाला निवासी कमल सिंह ने दी तहरीर में बताया था की दो मोटरसाइकिल सवार लोग उनकी पत्नी के गले से सोने की चैन झपटकर छीनकर भाग गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया की तीन अगस्त को थाना नेहरू कॉलोनी में पुलिस द्वारा अभियुक्त गुरमीत (18) निवासी हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान चैन स्नैचिंग की घटना मे कारित किया जाना प्रकाश मे आया। कोतवाल ने बताया की मे चैन स्नैचिंग की घटना मे राहुल पुत्र प्रीतम सिंह और विकास पुत्र भोलू निवासी हरिद्वार का संलिप्त होना प्रकाश मे आया। पुलिस द्वारा दोनो वांछित लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे लेकिन अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था एवं पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा दस हजार रूपये का इनाम घोषित कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये थे। उन्होंने बताया की पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को बाल कुंवारी लालतप्पड डोईवाला से अभियुक्त विकास पुत्र भोलू को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से घटना मे लूटी गयी चैन का आधा टुकडा एवं घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल बाइक को बरामद किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। मुकदमा से सम्बन्धित दूसरे इनामी अभियुक्त राहुल पुत्र प्रीतम सिंह की तलाश जारी है।