जोशीमठ चमोली वर्ष 2023-24 के लिये सर्वश्रेष्ठ आशा फैसिलिटी सम्मान का वितरण किया गया इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में लक्ष्मी देवी (देवाल), द्वितीय पुरस्कार यशोदा देवी (दशोली) व राजेश्वरी देवी (कर्णप्रयाग) को सर्वश्रेष्ठ आशा कार्यकत्री के सम्मान से सम्मानित किया गयासर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार थराली ब्लाक के नाम रहा। मिल्ली नेगी, अंजू असवाल, व गीता गौड़ को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेटर के सम्मान से सम्मानित किया गाया। इस मौके अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा रावत, डॉ. एमएस खाती, डॉ. बीपी सिंह, डीपीएम नरेंद्र सिंह रावत, डीसी आईईसी उदय सिंह रावत, डीसीएम आशा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।