डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एलशहरी विकास निदेशालय की ओर से मिले निर्देशों के क्रम में नगर पालिका डोईवाला द्वारा बारात घर शाहिद द्वारा मार्ग अठूरवाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला उद्योग, यूपीसीएल, कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग आदि द्वारा केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के बारे में कार्यक्रम में लोगो को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर भी लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं प्रधानमंत्री का संबोधन भी प्रसारित किया। कार्यक्रम में विकसित भारत से संबंधित एवं एसवीईईपी अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, विक्रम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।