डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट डोईवाला में तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक एवं प्रमुख डॉ प्रताप चन्द्र पाढ़ी ने बताया बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए तीन माह का नि:शुल्क कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम है। जिसके लिए 14 जनवरी को साक्षात्कार होगा। सिपेट संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के पूरा होने पर देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। कोर्स में कुल 30 सीटों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक है। इस कोर्स में उम्मीदवार किसी भी श्रेणी के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। कोर्स में प्रवेश प्रतिभागियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इस कोर्स में सीएनसी लेथ मशीन की प्रोग्रामिंग एवं ऑपरेटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयन के लिए युवक-युवतियों की शैक्षणिक योग्यता आईटीआई पास निर्धारित है। साक्षात्कार में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवक-युवतियां किसी भी जानकारी के सिपेट में संपर्क कर सकते है।