देहरादून(लक्ष्मण सिंह नेगी) उत्तराखंड राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून के डोईवाला के खेरीगा॑व नामक स्थान में पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड पाबो के पट्टी बालीकंडारस्यूं के ग्राम चौफन्डा निवासी आनन्दमणी पोखरियाल की धर्मपत्नी स्वर्गीय कमला देवी की वार्षिक पिंडदान श्राद्ध के अवसर पर उनके पुत्र दीपक पौखरियाल ने घर के आंगन में मौसमी का समलौण पौधा रोपकर मां को याद किया । उन्होंने कहा कि मां के उपकार को किसी तरह पूरा नहीं किया जा सकता है किंतु प्रकृति में ईश्वर का रूप है मेरी माता का शरीर भी प्रकृति में विलीन हुई है प्रकृति के लिए हम क्या कर सकते हैं मां के नाम से एक पौध का रोपण कर उन्हें याद किया गया पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दीपक की धर्मपत्नी राखी देवी ने ली, कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन की संयोजिका रामेश्वरी देवी नौटियाल ने किया, उक्त अवसर पर पंडित राजाराम पंत ने कहां कि मां का स्थान इस पृथ्वी से भी बढ़कर होता है और पौधारोपण जैसे पूण्य काम समलौण की पहल द्वारा मां की याद में पौधारोपण करना बहुत बड़ा पूण्य कार्य है जो कि भविष्य में पलवित और पोषित होकर एक वृक्ष के रूप में परिवार के सभी सदस्यों को मां की याद दिलाता रहेगा, परिवार के सभी सदस्य शिरोमणि पोखरियाल, जनार्दन पोखरियाल, देवी प्रसाद पोखरियाल, पंडित प्रकाश चंद्र पोखरियाल, वीरेंद्र ख॑करियाल, संगीता देवी गोदियाल, सरिता देवी ख॑करियाल, सुलोचना देवी पोखरियाल, सरोज देवी पोखरियाल समलौण संस्था के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल एवं अन्य मोहल्ला वासी उपस्थित थे।