डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एचपी पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा आठ से 12 जनवरी तक गुणवत्ता और मात्रा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। क्वालिटी की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए डेंसिटी टेस्ट और विभाग द्वारा प्रमाणित पांच लीटर के जार का प्रदर्शन किया गया। जय भवानी फाइलिंग स्टेशन दुधली के संचालक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि पूरे जनपद में एचपी पेट्रोलियम लि0 जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में प्रतिदिन 150 से 200 ग्राहकों को ईंधन की जांच कराई गई। ग्राहकों को पेट्रोल की शुद्धता और सही मात्रा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया इसकी दैनिक रिपोर्ट विक्रय अधिकारी को भेजी जाती थी। इसका उद्देश्य ग्राहकों में विश्वास को बनाए रखने है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल लोगों में जागरूकता बढ़ती है बल्कि कंपनी की ईमानदारी का भी प्रमाण मिलता है।