डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर नगर पालिका डोईवाला अन्तर्गत वार्ड संख्या 02 आर्यनगर में शवदाह गृह का निर्माण कार्य किए जाने के लिए आमंत्रित निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई। जिसमे नगर पालिका के ए श्रेणी मे पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शनिवार को सफल निविदादाता आदित्य कोठियाल को लेटर आफ अवार्ड जारी किया गया। जिसके तहत ठेकेदार को तीन दिन के भीतर अनुबन्धनामा सम्पादित करते हुए निर्धारित अवधि 9 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।