रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों के स्नातक एवं परास्नातक राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों के पठन-पाठन के साथ काउंसलिंग सत्र का शुभारंभ किया हो गया हैं। महाविद्यालय में सोमवार से मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा दुरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए आनलाइन एवं आफ लाइन पढ़ाई शुरू हो गई हैं ।इस मौके पर विषय विशेषज्ञ के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.ललित जोशी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय का प्रयास हैं कि दुरस्थ क्षेत्रों के अलावा गरीब तबके के युवक, युवतियों को उच्च शिक्षा का लाभ दिया जाय जिसमें विवि सफल भी हो रहा हैं । इस मौके पर यूओयू अध्ययन केन्द्र तलवाड़ी के समन्वयक डॉ.शंकर राम ने बताया कि इस सप्ताह राजनीति विज्ञान के साथ शुरू हुए इस परामर्श सत्र में आगामी दिनों में सभी विषयों की कक्षाएं क्रमबद्ध रूप से संचालित की जाएंगी तथा आगामी असाइनमेंट वर्क व जुलाई माह में प्रस्तावित परीक्षाओं संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।उन्होंने छात्र छात्राओं से इस परामर्श सत्र का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।