डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बीते दो माह से पानी की सप्लाई ना होने के कारण परेशानी से जूझ रहे नगरवासियों ने जल संस्थान डोईवाला में प्रदर्शन कर अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या चार तरली जौली बडोवाला के स्थानीय लोगों ने पानी की सप्लाई ना होने के कारण हो रही परेशानी से निदाज दिलवाने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने बताया की नगर के तरली जौली बडोवाला धमण्ड सिंह नेगी मोहल्ले की जनता पानी की समस्या से काफी परेशान है और अपने खर्चे पर रोज पानी का टैंकर मंगवाने को मजबूर है। स्थानीय निवासी संगीता नेगी ने बताया की पिछले दो महीनो से पानी की काफी परेशानी हो रही है। जिस कारण रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय जनता ने बडोवाला नेगी मोहल्ला में अलग से दो इन्च की पाईप लाईन बिछायी जाने की मांग की ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।अधिशासी अभियंता विनोद असवाल ने कहा की इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए अलग से समय निर्धारित किया जाएगा ताकि लोगों को पानी की परेशानी ना हो। इस दौरान मोहित उनियाल, दीपिका नेगी, प्रदीप नेगी, रेखा भंडारी, सरिता साजवाण, बीरा गुसाईं, मधु, सावित्री पंवार, पूजा, शुभम आदि मौजूद रहे।