डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इन नेताओं की अचानक मौत भारत के लिए भी एक बड़ा नुकसान है। इस कारण भारत में मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। जिसके वजह से देशभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहे। बता दें रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है। सोमवार को सभी के मरने की पुष्टि हुई। राजकीय शोक होने के कारण प्रदेश की राजधानी देहरादून के डोईवाला नगर चौक समेत अन्य सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका नजर आया।