देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में संशोधन/सुधार करने का मौका दिया है। अभ्यर्थी दिनांक 8 जुलाई से 14 जुलाई तक केवल परीक्षा केंद्र को छोड़कर अन्य सभी तरह के सुधार आवेदन पत्र में कर सकेंगे।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर इस संबंध में सूचना 8 जुलाई को जारी की गई थी। अभ्यर्थी अपनी प्रवृष्टियों के साथ अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आरक्षित श्रेणी, उप श्रेणी में भी संशोधन कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र के विकल्प पर संशोधन नहीं किया जा सकेगा। संशोधन के लिए आन लाइन लिंक पर दिए गए प्रारूप को देखकर उसका उपयोग किया जा सकता है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट में ओटीआर लागइन कर अपना आवेदन पत्र देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क भी देना होगा।