कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल के सौजन्य से टाउन हॉल नगर निगम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अकादमी द्वारा सामाजिक समरसता, समानता और पर्यावरणीय योगदान के लिए प्रसिद्ध पर्यावरणविद ‘पाणी राखो आंदोलन’ के प्रणेता सचिदानंद भारती को ‘महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति सम्मान’ से नवाजा गया। अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह, मंडलीय अध्यक्ष डॉ० सुरेन्द्र लाल आर्य, सर्वोदयी नेत्र सिंह रावत, मंजू रावत व गीता बिष्ट के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरुप सूती माला, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान-पत्र व सर्वोदयार्थ समर्पित जीवन भेंट किया गया। अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह ने बताया कि अकादमी समाज में विभिन्न क्षेत्रों में समानता और न्याय के लिए काम करने वाले विभूतियों को विगत 40 वर्षों से महापुरुषों के नाम से सम्माननित करती आ रही है। अकादमी देश- विदेश में विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक व समतावादी संगठनों व सर्वोदय के साथ मिलकर इस भव्य आयोजन को करती है।
अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी का संचालन मंडलीय अध्यक्ष डॉ० सुरेन्द्र लाल आर्य ने किया। इस अवसर पर डॉ० योगेश धस्माना, भाष्कर द्विवेदी, नेत्र सिंह रावत, मंजू रावत, गीता बिष्ट, पूनम कैंतुरा व कल्याण चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे ।