जनपद पौड़ी गढ़वाल कास खंड कल्जीखाल के पट्टी पटवालस्यूँ के ग्राम नलई में सुमन सिंह असवाल जी की पुत्री की शादी में घर के आंगन में वर वधू पंकज एवं मानसी ने मौसमी का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं समलोंण संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की मां गीता देवी पटवाल जी ने ली । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता पवनसिंह पटवाल ने किया, उन्होंने कहा समलौण शादी जैसे संस्कार की याद में समळौ॑ण पौधारोपण का एक पुण्य कार्य है, जो पौधा भविष्य में पलवित पोषित होकर शादी की याद दिलाता रहेगा, और सभी गांववासियों को प्रेरणा का कार्य करवाता रहेगा, उक्त अवसर पर, नलई, अध्य्क्ष जी के अनुपस्तिथि में समिति के उपाध्यक्ष शौकार सिंह नेगी जी, सामाजिक कार्यकर्ता मानमहेंद्र बिष्ट जी, श्री शक्ति सिंह पटवाल मकान सिंह नेगी जी , हरीश सिंह पटवाल जी , और अन्य ग्रामीण घराती एवं बाराती आदि उपस्थित थे। समळौ॑ण संस्था के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने पवन पटवाल जी को उनके सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य के साथ साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को मध्यनजर रखते हुए कल्जीखाल विकास खंड ब्लाक संयोजक समळौ॑ण आन्दोलन की जिम्मेदारी दी है।