
देेहरादून। पीएमजीएसवाई में नियत वेतन में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता के मानदेय बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई में नियत वेतन पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को 15000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है, जबकि पीडब्ल्यूडी में नियत वेतन में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को 24000 मानदेय दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि कनिष्ठ अभियंताओं का एक दिल को छूने वाला पत्र उत्तराखंड समाचार को मिला था। उत्तराखंड समाचार ने इसकी वास्तविकताओं को उजागर करते हुए इस संबंध में एक समाचार ‘संविदा पर कार्य कर रहे कनिष्ठ अभियंताओं की वेदना दर्शाता पत्र’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। कनिष्ठ अभियंताओं का उत्तराखंड समाचार को एक मैसेज मिला है, जिसमें वह मानते हैं कि उत्तराखंड समाचार की खबर का असर है कि अब पीएमजीएसवाई के तहत कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं के मानदेय का बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूआरआरडीए द्वारा अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग को पत्र भेजकर सारी स्थितियों से उन्हें अवगत कराया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मुख्य अभियंता गढ़वाल क्षेत्र तथा मुख्य अभियंता कुमाउं क्षेत्र ने इस संबंध में पहले ही पत्र लिखकर नियत वेतनभोगी पीएमजीएसवाई में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए। राज्य में पीडब्ल्यूडी नियत वेतन में कार्यरत अपने कनिष्ठ अभियंताओं का मानदेय बढ़ा चुका है।