रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ की यात्रा पर आये दिल्ली के तीर्थयात्री श्वेता पांडे पुत्री के0डी0 पांडे निवासी जयविहार नजबगढ़ न्यू दिल्ली का बीते रोज 05 अप्रैल को”वीवो” कम्पनी का मोबाइल फोन शटल पार्किंग गौरीकुण्ड क्षेत्र में खो गया था।जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गयी थी।
आज 06 अप्रैल2023 को एसआई रमेश चन्द्र बेलवाल एव मुख्य आरक्षी दीपक कुमार तथा आरक्षी भानु प्रताप द्वारा काफी प्रयासों के बाद उक्त खोया मोबाइल(कीमत ₹ 32000)को पार्किंग क्षेत्र से बरामद कर श्वेता पांडे को बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया,अपना मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके तीर्थयात्री ने मोबाइल वापस पाकर काफी खुश हुए तथा उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद किया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” लोगों की खोई सामग्री वापस ढूढने में मददगार साबित हो रहा है।