उरगम। जनपद चमोली के नीति बॉर्डर रोड सलदार के पास आज भारी बोल्डर आने के कारण बंद हो गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार अधिकांश लोग गमशाली, नीति, बामपा 15 अगस्त के आयोजन के लिए पहुंचते हैं, किंतु सड़क बंद होने से आयोजकों की भी चिंता बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत का कार्यक्रम नीति में 15 अगस्त के दिन झंडारोहण करने का है। किंतु सड़क बंद होने के कारण कई कार्यक्रम रद्द हो सकते हैं। उधर सीमा सड़क संगठन के द्वारा रोड खोलने की कार्रवाई बड़ी तेजी से गतिमान है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि आजादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम को देखते हुए सड़क जल्दी खोली जानी चाहिए और सीमाओं पर आयोजित कार्यक्रम को यथावत रखा जाना चाहिए। लगातार बारिश के कारण पहाड़ कई जगह से दरक रहे हैं और सलधार के पास भी इसी तरह से चट्टान टूट गई है।
लक्ष्मण सिंह ने की रिपोर्ट