रिपोर्ट:रूद्र बहादुर थापा
विकासनगर। बुधवार को क्षेत्र में वर्तमान समय में लचर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवालों को लेकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लूट चोरी सट्टा अवैध खनन की चोरी धर्मांतरण लव जिहाद जैसे आदि मामलोों पर विकासनगर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है। बुजुर्ग से हुई पांच लाख रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में विकासनगर पुलिस नाकाम साबित हो रही है, थाना चौकियों में कानून व्यवस्था सही नहीं है, लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि अगर जल्द ही कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।