थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट।
युथ क्लब देवाल के द्वारा विकासखंड देवाल के विभिन्न गांवों के विद्युतीकरण में कथित अनियमितता को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जुलूस निकाल कर प्रर्दशन किया तथा पुतला फूका।इस संबंध में आंदोलनकारियों ने थराली के उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा हैं। जिसमें अनियमितता की जांच के साथ ही पिछले महीने कैल नदी के एक तालाब में डूब कर चार किशोरों की मौत के रहस्य की भी जांच किए जाने की मांग की हैं।

बुधवार को युथ क्लब देवाल के विद्युत विभाग का एक पुतला बनाकर ब्लाक मुख्यालय देवाल में जुलूस निकाल इस बीच वें विद्युत विभाग एवं उसके अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थें। विभिन्न मार्गों से हो कर जुलूस मुख्य बाजार देवाल में पहुंचा जहां पर जोरदार नारेबाजी के साथ उन्होंने पुतले को जला डाला। इसके बाद आंदोलनकारी थराली तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम थराली के माध्यम से भेजा। जिसमें कहा गया हैं कि बिजली विभाग ने वर्ष 2019-20 देवाल ब्लाक के विभिन्न गांवों में 27 करोड़ से अधिक की लागत से विद्युतीकरण किया गया हैं। जिसमें विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार मिली भगत कर भारी अनियमितता की हैं। जिसकी जनहित में जांच की जानी चाहिए।
इसके अलावा ज्ञापन में 19 नवंबर को कैल नदी में रहस्यमयी तरीके से डूबकर चार किशोरों की मौत की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा, प्रताप राम, खड़क सिंह रावत, देवाल व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, जितेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत, संदीप बिष्ट,कमलेश, धर्मेंद्र बिष्ट, भानू कुनियाल, मुकेश बिष्ट आदि युवा मौजूद थे।